• 2025-08-09

Jamshedpur Ghaghidih Jail Rakshabandhan: घाघीडीह सेंट्रल जेल में मना रक्षाबंधन, बहनों ने कैदी भाइयों को बांधी राखी, जेल गेट पर लगी लंबी कतार

Jamshedpur: जमशेदपुर में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पूरे उत्साह और भावनाओं के साथ मनाया गया। इसी क्रम में घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी यह त्योहार खास अंदाज में मनाया गया, जहां बहनों ने सजा काट रहे अपने भाइयों को राखी बांधी।


जेल प्रशासन ने इस मौके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। बहनों को 5-5 के समूह में जेल के अंदर जाने की अनुमति दी गई और प्रवेश से पहले उनकी पूरी तलाशी ली गई। केवल मिठाई, राखी और उससे जुड़े सामान ले जाने की अनुमति थी।


जेल के अंदर लोहे के गेट के पार से कैदियों ने अपने हाथ बाहर निकालकर बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान तिलक, आरती और मिठाई के साथ भाई बहन का यह पावन बंधन निभाया गया। माहौल में खुशी और गम दोनों भावनाएं देखने को मिलीं, जहां एक ओर भाई बहन का मिलन हुआ, वहीं अलगाव की कसक भी महसूस की गई।

राखी बांधने आई बहनों ने भगवान से प्रार्थना की कि आने वाले वर्षों में उन्हें जेल आकर राखी न बांधनी पड़े और उनके भाई जल्द रिहा होकर घर लौटें।