Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-09

Jamshedpur Govindpur Accident: राखी के दिन दर्दनाक हादसा, भाई को राखी बांधने जा रही बहन की ट्रेन से टकराकर मौत, कान से कम सुनने के कारण नहीं सुन पाईं आवाज

Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सरजमदा निवासी देवकी कलेज के रूप में हुई है। वह टाटा मोटर्स की स्थायी कर्मचारी रह चुकी थीं और करीब पांच साल पहले रिटायर हुई थीं।


जानकारी के अनुसार, देवकी कलेज अपनी बेटी के घर जोजोबेड़ा में राखी मनाने जा रही थीं। उन्हें कान से कम सुनाई देता था, जिसके कारण ट्रेन के आने की आवाज वह नहीं सुन पाईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें आवाज देकर सावधान भी किया, लेकिन तब तक हादसा हो गया।


सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब देवकी कलेज रेलवे फाटक पार कर रही थीं। परसुडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Weather