• 2025-08-09

Nishikant Dubey Reached Deoghar: निशिकांत दुबे देवघर पहुंचे, मंदिर में जबरन घुसने का आरोप, मामला दर्ज

Nishikant Dubey Reached Deoghar: देवघर एयरपोर्ट पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बयान 2 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सहित आधा दर्जन लोग बाबा मंदिर के निकास द्वार से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के मामले में बाबा मंदिर थाने में इन लोगो पर एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।


कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा इसी मामले में सांसद निशिकांत दुबे आज दिल्ली से देवघऱ पहुचे और कहा कि अगर हम मंदिर में जबदस्ती अंदर गए तो मामला पुलिस या मंदिर मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज कराना चाहिए नाकी किसी और के द्वारा में बाबा मंदिर का सांसद होने के साथ ट्रस्टी भी हु मैं थाने जा रहा हु और गिरफ्तार करने को कहूंगा।


श्रावणी मेला के दौरान आउट ऑफ टर्न पूजा पर प्रतिबंध के बावजूद मंदिर में जबरन घुसकर पूजा करने के मामले में दर्ज केस के बाद गिरफ्तारी देने देवघर पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने आज हेमंत सरकार और उनके अधिकारीयों पर जमकर भड़ास निकाली।

 निशिकांत दुबे एयरपोर्ट से अपने समर्थकों संग सीधा बाबा मंदिर थाना पहुंचे जहां थाना प्रभारी ने अभी जांच जारी रहने की बात कह उनसे वापस जाने का अनुरोध किया, थाना परिसर से बाहर निकलकर एक बार फिर सांसद बेहद गुस्से में नजर आए।