• 2025-08-09

Railway News: पुरुलिया रेलखंड पर शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा, जानिए पूरी खबर

Railway News: सरायकेला में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन अंतर्गत चांडिल- पुरुलिया रेलखंड पर शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां माल वाहक ट्रेन जो आयरन लेकर टाटानगर से बर्नपुर की ओर जा रहा था।
उसके 15 बोगी बेपटरी हो गए, उधर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी माल गाड़ी बेपटरी हुए ट्रेन की बोगी से टकरा गई।

इस हादसे में रेलवे को 22 बोगियों का नुकसान हुआ है, उधर हादसे की जानकारी मिलते ही आद्रा डिवीजन के डीआरएम सुमित नरूला घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल राहत कार्य जारी है, मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, पुनः यथास्थिति बहाल होने में 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।