Former MLA Kunal Satrangi: रक्षा बंधन के पावन अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भाई-बहन के रिश्ते को नई ऊँचाई देते हुए एक प्रेरणादायक कदम उठाया।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
नामया स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मंटू प्रामाणिक से मिली जानकारी के आधार पर, उन्होंने अपनी छोटी बहन किरण कुमारी, जो अत्यंत अभावग्रस्त परिस्थितियों में भी कठिन परिश्रम से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं, उनको तोहफ़े के रूप में सिलाई मशीन भेंट की।
किरण कुमारी लंबे समय से अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। पूर्व विधायक की इस पहल से न केवल उनके काम में नई गति आएगी, बल्कि उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा सहारा मिलेगा।
कुणाल षाडंगी ने इस मौके पर कहा
रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने का त्यौहार नहीं, बल्कि बहन की सुरक्षा, सम्मान और उसके भविष्य को संवारने का संकल्प है। मेरा प्रयास है कि हर बहन अपने पैरों पर खड़ी हो और किसी पर निर्भर न रहे।
इस अवसर पर झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा नेता अभिषेक मोहंती, कपिल रजक और सोनू तिवारी भी उपस्थित रहे।