• 2025-08-09

Jamshedpur Parsudih Police Station: रवि यादव गोलीकांड में पुलिस की कार्रवाई पर फूटा लोगों का गुस्सा, स्थानीयों ने खुद पकड़ा आरोपी, कार्रवाई न होने पर उठे गंभीर सवाल, थाने में हुआ बवाल

Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रवि यादव को 5 अगस्त को छह गोलियां मारी गई थीं। घटना के बाद से उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में चल रहा है। अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी, लेकिन शनिवार को स्थिति बदल गई।


सूत्रों के अनुसार, लोगों ने आरोपी अमन कुमार को स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अमन की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही रवि यादव के समर्थक बड़ी संख्या में परसुडीह थाना पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया।


जानकारी के मुताबिक, जब अमन को हाजत में बंद किया गया, तब समर्थकों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की और पुलिस की मौजूदगी में उसके साथ हाथापाई भी की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। उनका कहना है कि पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे इलाके में आक्रोश है।