Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-09

World Tribal Day Seraikela: विश्व आदिवासी दिवस पर सरायकेला में आदिवासी महापुरुषों को श्रद्धांजलि, संस्कृति संरक्षण का आह्वान

सरायकेला : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सिदो-कान्हू पार्क पहुंचकर सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा सहित अन्य आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, बलिदान और त्याग हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह आदिवासी समाज की पहचान, गौरव और अस्तित्व का प्रतीक है। यह दिन हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर, लोककला, लोकगीत, पारंपरिक ज्ञान और प्रकृति के साथ संतुलित जीवन पद्धति को संरक्षित करने की प्रेरणा देता है।

उपायुक्त ने कहा, आदिवासी समाज का इतिहास संघर्ष, आत्मसम्मान और प्रकृति संरक्षण के अद्वितीय उदाहरणों से भरा हुआ है। हमें मिलकर इस अमूल्य विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना होगा।” उन्होंने जिलेवासियों से आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं और जीवन मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, पारंपरिक गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज की जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।
Weather