Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-09

Jamshedpur Mango News: मानगो आस्था स्पेस टाउन में स्टील सिटी प्राइड अपार्टमेंट का निर्माण जल्द

Jamshedpur Mango News: जमशेदपुर के डिमना रोड मानगो आस्था स्पेस टाउन स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने स्टील सिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक स्टील सिटी प्राइड अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है । लगभग 55 डिसीमल जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जी प्लस 8 अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है । 

उक्त जानकारी देते हुए स्टील सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उपदेश सिंह चावला ने कहा कि उक्त अपार्टमेंट मे कुल 48 फ्लैट्स एवं भूतल पर कमर्शियल स्पेस उपलब्ध होंगे।

जिसका आज भूमि पूजन संपन्न हुआ। पुनः उन्होंने कहा कि इस अपार्टमेंट मे 1116 वर्ग फिट की 2 बी एच के फ्लैट एवं 1550 वर्ग फिट की 3 बी एच के फ्लैट सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह अपार्टमेंट अपने आप मे एक माईल स्टोन साबित होगा । 

एक ओर जहाँ इस अपार्टमेंट के निर्माण मे केवल उच्च गुणवत्ता वाले केवल लाल इटों का ही प्रयोग होगा । वही दूसरी ओर बिल्डिंग के निर्माण मे सभी मेटेरियल्स बेहतरीन गुणवत्ता वाले होंगे । 

पार्किंग की समुचित ब्यवस्था के साथ साथ वाटर हारवेस्टिंग इक्को फ्रेंडली वातावरण मे निर्मित यह अपार्टमेंट चारो तरफ से खुला होगा एवं इसके एक ओर पेड़ भी भी लगाए जा रहे हैं, उक्त भूमि पूजन के अवसर पर शहर के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Weather