• 2025-08-09

Giridih News: सीआरपीएफ कैंप में छात्राओं ने बांधी राखी, दी सुरक्षा का वचन

Giridih News: गिरिडीह में भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने इसे एक अनूठे तरीके से मनाया। कक्षा पाँचवीं से आठवीं तक की छात्राएँ शनिवार को सीआरपीएफ कैंप पहुँचीं, जहाँ उन्होंने जवानों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी और उनके सुरक्षित जीवन की कामना की।

इस भावनात्मक पहल ने जवानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। बदले में पुलिस कर्मियों ने भी विद्यालय और छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान समाज और संपत्तियों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर सेवा करते हैं। इसलिए त्योहारों पर उन्हें यह अहसास कराना जरूरी है कि पूरा समाज उनका अपना परिवार है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रक्षा, सेवा और समाज के प्रति कर्तव्यभाव को विकसित करना था।