• 2025-08-09

Deoghar Baidyanath Dham: बाबा बैद्यनाथ मंदिर केस में गिरफ्तारी देने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे, पुलिस ने लौटाया

Deoghar Baidyanath Dham: देवघर बाबा मंदिर प्रकरण में दर्ज एफआईआर को लेकर शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे स्वयं गिरफ्तारी देने के लिए बाबा मंदिर थाना पहुँचे। लेकिन थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सीधे गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। नियम के अनुसार पहले आरोपी को तीन बार नोटिस जारी किया जाता है, उसके बाद ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया होती है। साथ ही शनिवार होने के कारण कोर्ट बंद है और एफआईआर की कॉपी भी अब तक कोर्ट में नहीं पहुँची है।

करीब आधे घंटे तक थाने में मौजूद रहने के बाद सांसद वहाँ से लौट गए। इस दौरान मौके पर समर्थकों और मीडिया का जमावड़ा रहा।