• 2025-08-10

Tata Steel Officials Accused: टाटा स्टील अधिकारियों पर आदिवासी युवक की जमीन व मकान तोड़ने का आरोप

बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जीडीह गांव निवासी आदिवासी युवक मंगल सिंह ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों सुनील सिंह और राज सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं । आरोप है कि 5 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे उनकी पुश्तैनी रैयती जमीन पर स्थित अधनिर्मित मकान को जबरन तोड़ दिया गया और उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं।

मंगल सिंह ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील के अधिकारियों और अंचल प्रशासन की मिलीभगत से उनकी जमीन पर स्थित मकान को बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। जब वे और अन्य ग्रामीण विरोध करने पहुंचे, तो अधिकारियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धमकाया। मंगल सिंह ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई, मकान पुनः स्थापित करने और मुआवजे की मांग की है। बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

 यह मामला टाटा स्टील की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल उठाता है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और टाटा स्टील अपने अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाती है।