• 2025-08-10

Rajnagar Road Accident: राजनगर में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत

राजनगर थाना अंतर्गत लकड़ा कोचा मोड़ के समीप रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन  युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक चाईबासा से टाटा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल  एक ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि एक मृतक की पहचान मिली आधार कार्ड के आधार पर लखन कुमार के रूप में हुई थी, जो जमशेदपुर के बारीडीह बागुनहातु आदर्श नगर का निवासी था। बाद में अन्य दो मृतकों की  पहचान 23 वर्षीय राहुल सांडील और 20 वर्षीय संजय लोहार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक चाईबासा अपनी बहन के घर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।