Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-10

Chandil railway news: चांडिल जंक्शन के पास मालगाड़ी दुर्घटना के बाद 24 घंटे में अप लाइन बहाल, डाउन लाइन और रांची लाइन पर तेजी से मरम्मत कार्य जारी

चांडिल जंक्शन स्टेशन के समीप शुक्रवार देर रात हुई मालगाड़ी दुर्घटना के 24 घंटे बाद रेल विभाग ने राहत की बड़ी खबर दी है। शनिवार देर रात तक चली कड़ी मशक्कत के बाद रविवार अहले सुबह अप लाइन को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया। अब पुरुलिया की दिशा से टाटानगर और चक्रधरपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही संभव हो गई है। इस लाइन पर बहाली के बाद सुबह ही दो मालगाड़ियां सुरक्षित रूप से गुजर चुकी हैं, जिससे रेल यातायात धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।
 
बता दे कि दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके कारण चांडिल-नीमडीह रेलखंड का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद रेलवे की सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को तत्काल रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेनों को बीच मार्ग पर ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। कई यात्री गाड़ियों का मार्ग बदलकर उन्हें वैकल्पिक रास्तों से गंतव्य की ओर भेजा गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

इस बीच, डाउन लाइन और रांची की ओर जाने वाली लाइन पर बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे के इंजीनियर और तकनीकी टीम लगातार मलबा हटाने, क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत करने और सिग्नल प्रणाली को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा और कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई, तो अगले कुछ घंटों में डाउन लाइन और रांची लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, क्योंकि कुछ ट्रेनों का संचालन अभी भी प्रभावित रह सकता है।
Weather