• 2025-08-10

Jharkhand News: झारखंड जिले के सदर अस्पतालों में अपनी सहयोग रुपी, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मंडली तैयार

Jharkhand News: आज इस अनोखी पहल के दूसरे पड़ाव में 64वे रक्तदान शिविर के रूप में सदर हस्पताल रांची में अपनी प्रथम उपस्थिति दर्ज की गई। मंडली आज सुबह 9 बजे अपने 28 साथियों के साथ सड़क के रास्ते निकली सदर अस्पताल रांची के लिए उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनसेवा। 

यह मंडली का अब तक का 64वा और इस वर्ष का 14वा रक्तदान शिविर रहा। शिविर के लिए 8 बजे रांची के लिए प्रस्थान की आदित्यपुर से 11:00 बजे पहुंची रांची स्थित सदर अस्पताल के पवित्र प्रांगण में, शिविर में कूल 38 यूनिट रक्त इकट्ठा को गई जिसमे 21 यूनिट रक्त आदित्यपुर से रैली में भाग लेने वाले मंडली सदस्यों ने और 17 यूनिट रांची ब्रांच के मंडली सदस्यों शुभचिंतकों ने अपनी भागीदारी दी, मंडली इसी तरह झारखंड राज्य के 24 जिलों में जागरूकता अभियान के तहत हर एक सदर अस्पतालों के साथ कम से कम एक रक्तदान शिविर अबस्य करेगी। 

आज के शिविर में 28 सदस्यो ने 5 निजी वाहनों से अपने उपस्थिति दी। शिविर का संचालन 10:30 सुबह से साम के 4 बजे तक की गई।

शिविर के संचालन मंडली संस्थापक सह संरक्षक के साथ मंडली रांची ब्रांच प्रमुख विकाश कुमार शर्मा, मंडली सचिव उज्जवल घोष, मंटू सिंह मोदक, मिलन कांति शांतरा,विष्णु दास,राजेश कुमार, रतनेश कुमार,अशोक कुमार पांडेय, धृतमान मंडल,बिपिन कुमार, मिलन बेरा,बिस्वजीत पारामानिक का अहम योगदान रहा।