• 2025-08-11

Jamshedpur Independence Day Preparation: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास शुरू, 13 को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

Jamshedpur: जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है। रविवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में परेड का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया। पहले दिन के पूर्वाभ्यास परेड में रैफ, डीएपी महिला-पुरुष, जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। सोमवार से परेड का अभ्यास गोपाल मैदान में किया जाएगा। 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगा जबकि 14 को विश्राम रहेगा। 15 को सुबह सुबह 9 बजे से परेड की सलामी होगी। ध्वजारोहण 9 बजकर 5 मिनट पर होगा। 14 अगस्त की शाम सिदगोड़ा टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इसमें शहर के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रस्तुति देंगे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। उपायुक्त ने धालभूम एसडीओ को निर्देश दिया है कि 14 अगस्त की शाम स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर शॉल और मिठाई देकर सम्मानित करें। साथ ही शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण का भी निर्देश सभी निकायों के प्रमुख को दिया गया है। 15 को ड्राइ डे और फ्रेंडली फुटबॉल मैच 15 अगस्त को जिले में ड्राइ डे घोषित किया गया है। उसी दिन जिला प्रशासन और प्रेस प्रतिनिधियों के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जायेगा।