Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-11

Seraikela Tiranga Yatra: तिरंगे के रंग में रंगा सरायकेला, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा

सरायकेला : आजादी के अमृत महोत्सव और आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 134 बटालियन, दुगनी और सरायकेला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दुगनी कैंप से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एसपी कार्यालय तक पहुंची।

 देशभक्ति गीतों की गूंज और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। 

सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी राजेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान और एकता का प्रतीक है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे 11 से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराएं और इस महापर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता और बलिदान की पहचान है।

इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल करना तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है।

Weather