बिष्टुपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक 407 वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल 407 वाहन के पिछले हिस्से में फंस गई .
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तुरंत टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबर लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।