• 2025-08-12

Jamshedpur Theft News: जमशेदपुर में डीसी लाउंज से अंगूठी की चोरी, पढ़िए पूरी खबर

Jamshedpur Theft News: जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-16 में सोमवार के देर रात डीसी लाउंज में चोरी की एक वारदात सामने आई जहां जवाहरनगर रोड नंबर-15 निवासी शादाब ने पुलिस को बताया कि वे अपने साले की शादी के मौके पर उनके साथ तैयार होने के लिए डीसी लाउंज गए थे।

जहा शादाब ने बताया कि वह सर्विस लेने गए थे इसके बाद उन्होंने पाया कि उनकी 10 ग्राम की सोने की अंगूठी गायब हो गई है , उन्हें समझ नहीं आया कि अंगूठी कैसे गायब हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच करने का अनुरोध किया।आजादनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अन्य सबूतों की जांच भी कर रही है।

शादाब ने बताया कि वे अपने साले की शादी के मौके पर बहुत खुश थे, लेकिन इस घटना ने उनकी खुशी को कम कर दिया ।और उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द चोरों को पकड़ें और उनकी अंगूठी वापस दिलाएं