Akhilesh Yadav Visit Jharkhand:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को रांची पहुंचे।बता दे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसके बाद अखिलेश यादव सीधे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा के पहुंचे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता, झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन के संघर्षों की सराहना करते हुए कहा कि हेमंत को अपने पिता से जो विचारधारा विरासत में मिली है, वह न सिर्फ झारखंड के लिए बल्कि देश की राजनीति के लिए भी एक मिसाल है। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ षड्यंत्र करती है उनके पास बुनियादी सवालों का कोई जवाब नहीं होता है। इसलिए बीजेपी चुनाव में हेराफेरी करने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कई निर्णय ले रही है.इसके अलावा राहुल गांधी से जो एफिडेविट मांगा गया है उसको भी उन्होंने गलत बताया.बता दे कि झारखंड में दीशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद नेमरा में लगातार देश भर के कई राजनीतिक हस्तियों का आना जाना लगा हुआ है ।