Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-12

Jharkhand News: दिशोम गुरु की श्रद्धांजलि सभा , तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम तैनात किए गए 9 आईपीएस 40 डीएसपी, 4 हेलीपैड तैयार

Jharkhand News: दिशोम गुरु की स्मृति में 16 अगस्त को नेमरा गांव में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। यह कार्यक्रम ना केवल श्राद्ध के लिहाज़ से ऐतिहासिक होगा, बल्कि व्यवस्थाओं और सुरक्षा के स्तर पर भी एक नया मापदंड स्थापित करेगा।  

श्रद्धांजलि सभा में देशभर से लगभग पांच लाख लोगों के आने की संभावना है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी अतिथि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।अतिथियों की सुविधा के लिए 300 ई-रिक्शा सेवा और अलग पार्किंग व्यवस्था भी की गई है ताकि आयोजन सुचारू रूप से संचालित हो सके।  


 गोला से सिल्ली तक सड़क नई सड़क बनाई जा रही है वहां से नेमरा जाने वाली सड़क की मरम्मत की जा रही है ताकि लोगों को नेमरा जाने में कोई दिक्कत ना हो

आईएएस राहुल सिन्हा बनाए गए प्रभारी, विधि व्यवस्था के लिए कई अधिकारी प्रतिनियुक्त नेमरा मे श्राद्ध-कर्म के दौरान सुरक्षा की करें प्रबंध किए गए हैं इसके लिए 9 आईपीएस और 40 डीएसपी को तैनात किया गया है यह आईपीएस 14 से 17 अगस्त तक तैनात रहेंगे वहीं 40 डीएसपी 12 से 17 अगस्त तक रहेंगे l पुलिस मुख्यलय ने इसका आदेश जारी कर दिया है ।

 इस विशाल जनसमूह को सुव्यवस्थित ढंग से संभालने के लिए प्रशासन और आयोजन समिति ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं। यातायात से लेकर सुरक्षा, भोजन से लेकर आवास तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया गया है।


हवाई यातायात की सुविधा के लिए चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं। 3 हैलींपैड घर के निकट बनाए गए हैं और एक लुकईटांड रोड पर हैं, इसके साथ ही अतिथि के स्वागत हेतु आयोजन स्थल पर 300 मीटर लंबा भव्य द्वार बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र में 40 ड्रोन कैमरे और 300 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। पूरे कार्यक्रम क्षेत्र को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

 इधर प्रशासन ने नेमरा में गुरु जी के पैतृक घर को 300 मीटर के के दायरे मे बैरिकेडिंग कर दी है वहा सिर्फ वीआईपी ओर करीबी लोगो को ही जाने की अनुमति हैं।

 विशिष्ट अतिथियों को कैबिनेट सचिवालय निमंत्रण पत्र भेजेगा वहीं राज्य के लोगों को झामुमो जिला कमेटी ने कार्ड भेजना शुरू कर दिया है।
Weather