• 2025-08-12

Jamshedpur News: भिलाईपहाड़ी में मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए की गयी विशेष प्रार्थना

Jamshedpur: भिलाईपहाड़ी हाट मैदान स्थित दुर्गा मंडप के सामने झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. झामुमो नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. यह हर समाज व समुदाय के लोगों की दुआओं का असर है. लोग हर दिन जाहेरथान, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारा में उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, अजय रजक, मोहम्मद सामद, अवतार सिंह, देवघर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन सोरेन, बड़ाबांकी पंचायत अध्यक्ष निरानंद सिंह, पलाशबनी पंचायत अध्यक्ष नगेन सोरेन, बेलाजुड़ी पंचायत अध्यक्ष हरिपदो सिंह सरदार, ग्राम प्रधान घासीराम सिंह सरदार, पंसस वैद्यनाथ महतो, माझी बाबा विपिन चंद्र मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.