• 2025-08-12

Deputy Commissioner Seraikela Meeting: सरायकेला में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने समयबद्ध व पारदर्शी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

सरायकेला जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना और अनुग्रह अनुदान योजना की स्थिति पर चर्चा की गई।


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयसीमा के भीतर, पारदर्शी तरीके से और लक्ष्यानुरूप किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित VHSND आयोजन, किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का समय पर लाभ और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लक्ष्यानुरूप वितरण के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में SAM-MAM बच्चों की पहचान कर उन्हें MTC केंद्र में भर्ती कराने और उनकी नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया।


उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।