सरायकेला के इंडोर स्टेडियम में नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में एसटीआर संजय स्कूल, सरायकेला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि +2 दलभंगा, कुचाई उपविजेता रहा।
15 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों की श्रेणी में भी एसटीआर संजय स्कूल ने अपनी विजयी लय कायम रखी। वहीं, 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों के वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सरायकेला ने खिताब अपने नाम किया और उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तितिरविला को दूसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, जिला हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी और सचिव अमित मोदक मौजूद रहे। साथ ही, जिला शिक्षा विभाग की स्पोर्ट्स प्रभारी सांत्वना जेना और सरायकेला बीपीओ ने भी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। शारीरिक शिक्षकों और अन्य पदाधिकारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा।