सरायकेला खरसावां जिले में उद्योग विभाग और माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में माटी शिल्प के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु संचालित योजना के अंतर्गत 20 चयनित माटी शिल्पकारों को 90% अनुदान पर विद्युत चाक का वितरण किया गया।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने नीमडीह प्रखंड के झिमरी पंचायत की लाभुक पूनम देवी को सांकेतिक रूप से विद्युत चाक प्रदान किया। उपायुक्त ने कहा कि माटी शिल्प पारंपरिक हस्तशिल्प और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और विद्युत चाक के उपयोग से उत्पादन क्षमता और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि होगी, जिससे शिल्पकारों को अधिक आय के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने लाभुकों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने और आसपास के इच्छुक व्यक्तियों को भी सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।