Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-12

Jamshedpur Ravi Yadav Firing Case: कीताडीह गोलीकांड में दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस रिमांड पर लेगी, दो अब भी फरार

Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रवि यादव को गोली मारने के मामले में नया मोड़ आया है। मंगलवार को घाघीडीह निवासी रेहान खान और कीताडीह निवासी नेहाल तिवारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ने यह कदम बढ़ते पुलिस दबाव के कारण उठाया।


इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था। घटना के दिन 5 अगस्त की शाम रेहान और योगेश एक बाइक से घटना स्थल पर पहुंचे थे, जिनके पास चाइनीज चापड़ और उस्तरा था। वहीं, स्कूटी से समीर, पांडू और नेहाल भी मौके पर पहुंचे थे। सभी ने मिलकर साजिश के तहत रवि यादव पर हमला किया।


पुलिस अब रेहान और नेहाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है ताकि घटना से जुड़े और भी तथ्यों का पता चल सके। इसके लिए बुधवार को कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा। मामले में योगेश और एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

उधर, पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल रवि यादव का बयान दर्ज किया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल रवि के शरीर में तीन गोलियां फंसी हुई हैं, जिन्हें अभी निकाला नहीं जा सका है। उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Weather