• 2025-08-12

DC Karn Satyarthi: उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मानगो का नवनिर्मित फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर रखने की हुई मांग

DC Karn Satyarthi: झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मानगो का नवनिर्मित फ्लाईओवर “शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर” के नाम से जाना जाए और उनकी प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।

समिति ने बताया कि कल, 11 अगस्त, शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस के अवसर पर मानगो नगर निगम को भी इसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। समिति ने इस अभियान को लगातार और निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है।

इसके तहत जल्द ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और सभी क्लब, राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध नागरिक, धार्मिक एवं भाषाई समूहों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर समर्थन मांगा जाएगा।

देश के सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस को सम्मान दिलाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। आने वाले दिनों में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह मांग सिर्फ कागज़ों तक न रहे, बल्कि हक़ीक़त बने। हम हर नागरिक से आग्रह करते हैं कि इस ऐतिहासिक पहल में अपना योगदान दें।

प्रतिनिधिमंडल में शिवनाथ पाल, करुणामय मंडल, असित भट्टाचार्य, जहर रक्षित, पीयूष पाल, रंजीत आईच, नानटू सरकार, प्रदीप प्रामाणिक, बापन घोष एवं सोमनाथ घोष शामिल थे।