• 2025-08-12

Rajnagar-Hata Road Accident: राजनगर-हाता मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हेलमेट न पहनने से हुई मौत

राजनगर-हाता मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बनकटी-पखानाडीह के पास तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी मालवाहक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतक की पहचान टीकाराम महतो के रूप में हुई है, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांधा प्रखंड के पहाड़पुर गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना हुए था, जिससे उसके सिर में लगी गंभीर चोट उसके मौत का कारण बन गई। स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार गोप ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।