• 2025-08-13

Jamshedpur News: जायंट्स ग्रुप ऑफ़ जमशेदपुर के तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रभक्ति पर आधारित हिंदी देशभक्ति गीत का आयोजन

Jamshedpur News: जायंट्स ग्रुप ऑफ़ जमशेदपुर के तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रभक्ति पर आधारित हिंदी देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया. बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर भर के 25 स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया. संस्था पिछले 42 वर्षो से इसका आयोजन कर रही है।

 इस साल कार्यक्रम के 43 साल पूरे हो गए. आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके. प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, अंत में विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।