• 2025-08-13

Sundarnagar Awareness Campaign: सुंदरनगर में नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

Sundarnagar Awareness Campaign: सुंदरनगर थाना, मेराकी संस्था,भारत सेवा संघ आवासीय विद्यालय, ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा संजूक्त रूप से नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 
मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा को लेकर सुंदरनगर क्षेत्र में आज लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का काम हमलोगों ने किया है, ताकि लोग नशे से दूर रहे हैँ और साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को लेकर के भी जागरूक किया गया।

 सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा ने कहा कि हर हाल में हमलोगो को नशे से दूर रहना है, तभी जाकर हमारा समाज स्वच्छ रहेगा, इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूक किया गया।