East Singhbhum Breaking News: पूर्वी सिंहभूम से एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके प्रेमी अब्दुल और उसकी मां गुलनाज पर लगा है। नाबालिग के पिता द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके बाद शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग पिछले तीन माह से प्रेमी अब्दुल के साथ लिव-इन में रह रही थी। इस दौरान उसने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी थी।
घर से भागने के बाद परिजनों ने उसे वापस बुलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने लौटने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उससे संबंध तोड़ दिए थे।
पिता का आरोप है कि अब्दुल के साथ रहने के दौरान बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और सास गुलनाज द्वारा भी उसे प्रताड़ित किया जाता था।