Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-13

Jamshedpur News: नरवा पहाड़ यूसिल आवासीय कॉलोनी उपडाकघर में घोटाला की वरीय डाक अधीक्षक ने शुरू की जांच

Jamshedpur News: जादूगोड़ा में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत नरवा पहाड़ यूसिल आवासीय कॉलोनी की उप डाकघर में 19 खाता धारकों का करोड़ो रूपये गबन मामले की जांच करने आज बुधवार को नरवा पहाड़ उप डाक घर पहुंचे जिले के वरीय डाक अधीक्षक उदय भान सिंह व सहायक डाक अधीक्षक आर के दास। दोनों अधिकारियों ने पीड़ितों से बात जीत की तथा जांचों उपरांत उन्होंने कहा कि कहा कि 19 लोगों की शिकायतें मिली है तथा पाया गया है कि लोगों ने पैसे तो जमा किए लेकिन कंप्यूटर में इंट्री नहीं की गई।

क्षेत्र के लोग कथित एजेंट कपिल भक्त को स्टाफ समझ कर अपनी पास बुक दिए हुए थे ।उन्होंने जानकारी दी कि खाता धारकों ने बीते पांच साल का आर डी 40 हजार से लेकर पांच लाख जमा तो किए है लेकिन पास बुक में इंट्री कर पैसा कथित एजेंट कपिल भक्त ने अपने पास ही रखे रहा व कंप्यूटर में इंट्री नहीं की, जो घोटाले का बड़ा कारण बना।उन्होंने कहा कि इस घोटाले में लापरवाह स्थानीय पोस्टर मास्टर राज माझी पर विभागीय कारवाई की जाएगी व जिनका भी पास गायब हुआ है व पासबुक में स्टाम्प लगा है उनके पैसे जांच कर 90 दिनों के अंदर वापस दिलाई जाएगी। 

 यहां बताते चले कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एजेंट कपिल भक्त बीते दिनों साइबर क्राइम मामले में जादूगोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तब लोगों को आशंका होने पर लोग अपनी राशि का पता लगाने पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो उनकी मेहनत की राशि की गबन का खुलासा हुआ।

इस बाबत खाता धारकों ने कहा कि साइबर क्राइम से जुड़े युवक कपिल इस पोस्ट ऑफिस में एजेंट का काम करता था। पास बुक अपने पास बीते दो वर्षों से रखे हुए था।इस दौरान खाताधारको से राशि वसूल पोस्ट ऑफिस में जमा करने के बजाय अपनी संपति बढ़ाने में लगा।
Weather