• 2025-08-13

Kandra Trailer Fire: कांड्रा में सिलेंडर ब्लास्ट से टेलर में लगी भीषण आग, चालक की जान बची

कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी के पार्किंग परिसर में बुधवार शाम करीब 7:45 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खड़े एक टेलर (संख्या RJ47GA-3704) में अचानक भीषण आग लग गई। मौजूदा लोगों के अनुसार टेलर का चालक केबिन के अंदर खाना बना रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। धमाके के तुरंत बाद केबिन में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरा टेलर धू-धूकर जलने लगा।

 आशंका है कि यह हादसा खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुआ। घटना के बाद पार्किंग क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लपटें कुछ ही मिनटों में वाहन के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लीं।

सूचना मिलने पर कंपनी के सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोग आग बुझाने के उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे, वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।