Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-13

Jamshedpur Students Visits ISRO: चेन्नई में शैक्षणिक भ्रमण, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम से रेलवे म्यूजियम तक खेल, विज्ञान और इतिहास की अनोखी सीख

Jamshedpur: झारखंड के सरकारी स्कूलों की 28 छात्राओं का इसरो के शैक्षणिक भ्रमण का तीसरा दिन खेल, इतिहास और विज्ञान से भरपूर अनुभवों के नाम रहा। मुख्यमंत्री की प्रेरणा और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर आयोजित इस यात्रा के तहत छात्राओं ने बुधवार को चेन्नई स्थित एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम और रेलवे म्यूजियम का अवलोकन किया।


एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रबंधन, मैदान की संरचना, खिलाड़ियों की सुविधाओं और मैच संचालन की बारीकियों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद रेलवे म्यूजियम में उन्होंने भारतीय रेलवे के विकास इतिहास, पुराने लोकोमोटिव, यात्री डिब्बे, सिग्नलिंग प्रणाली और रेल संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां समझीं। म्यूजियम के गाइड्स ने रेलवे की यात्रा, तकनीकी बदलाव और देश के आर्थिक विकास में रेलवे की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।


शैक्षणिक भ्रमण के तीसरे दिन का कार्यक्रम पूरा करने के बाद दल देर शाम सकुशल रांची लौट आया। उपायुक्त के निर्देश पर छात्राओं के ठहराव, खानपान और सुरक्षा की व्यवस्था दल में शामिल सात इंस्ट्रक्टर, जिनमें कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो शामिल थे, ने सुनिश्चित की।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह यात्रा केवल पुस्तकों से बाहर की पढ़ाई नहीं, बल्कि जीवन के अनुभवों से सीखने का अवसर है। इस भ्रमण ने छात्राओं को विज्ञान, खेल और इतिहास की नई दुनिया से रूबरू कराया, जिससे उनमें नई ऊर्जा, जिज्ञासा और बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलेगी।

Weather