Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-14

Tiruldih Police High Alert: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरुलडीह थाना पुलिस अलर्ट मोड में

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरुलडीह थाना पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में कुकड़ू प्रखंड के विभिन्न होटलों में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

पुलिस टीम ने होटलों के कमरों की तलाशी ली और ग्राहकों से पूछताछ की, हालांकि किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। होटलों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी जांच अभियान जारी है, ताकि स्वतंत्रता दिवस के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
Weather