Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-14

Ranchi Road Accident: रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार रात साढ़े नौ बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रांची–पुरुलिया मार्ग स्थित चमघटी के पास हुआ, जब धान से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक आगे जाकर पलट गया।
हादसे में ऑटो चालक शेख गयासुद्दीन, उनका पुत्र शेख अमन, पत्नी जोराद्दीन और मां आयशा खातून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार मुमताज खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है।

मृतक परिवार रांची के कांटाटोली स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला था। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है
Weather