कांड्रा के एसकेजी मैदान में आयोजित डिज़्नीलैंड मेला इस बार रोमांच और मनोरंजन का अनोखा संगम लेकर आया है। मेले का सबसे बड़ा और चर्चित आकर्षण बना है मौत का कुआं,जहां साहस, कौशल और अद्भुत संतुलन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
बाइक और कार के तेज़ रफ़्तार वाले रोमांचक स्टंट के बीच सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं कोलकाता की जानी-मानी महिला स्टंटबाज मौसमी। दर्शकों के बीच उनका नाम अब रोमांच का पर्याय बन चुका है। पिछले पांच वर्षों से मौसमी मौत के कुएं में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में मौत के कुएं में उतरना उनके लिए किसी डरावने सपने जैसा था, लेकिन दर्शकों की ज़बरदस्त तालियों और उत्साह ने उनके अंदर आत्मविश्वास भर दिया। अब वह न सिर्फ स्टंट का भरपूर आनंद लेती हैं, बल्कि हर बार अपने प्रदर्शन में नयापन और बेहतर तकनीक लाने का प्रयास करती हैं।
मौसमी के स्टंट के दौरान मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह भरे नारों से गूंज उठता है।
डिज़्नीलैंड मेले में सिर्फ मौत का कुआं ही नहीं, बल्कि कई और मनोरंजक गतिविधियां भी लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। झूले, मीना बाज़ार, खाने-पीने के स्वादिष्ट स्टॉल, और विभिन्न खेलों ने मेले को एक पारिवारिक मनोरंजन स्थल बना दिया है। शाम होते-होते मेले की रौनक और बढ़ जाती है, जब रंग-बिरंगी रोशनी, संगीत और हंसी-खुशी का माहौल पूरे मैदान को उत्सव में बदल देता है।