Dhanbad News: झारखंड आंदोलन के अग्रदूत, आदिवासी चेतना के प्रखर स्वर और दिशोम गुरु के रूप में पूजनीय स्वर्गीय शिबू सोरेन को आज समाहरणालय परिसर में आयोजित शोक सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके त्याग, संघर्ष और समाज के प्रति अमूल्य योगदान को स्मरण किया।
सभा के दौरान उपस्थित सभी जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरु को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक आंदोलनकारी विचारधारा के प्रतीक थे जिन्होंने आदिवासी समाज को नई चेतना और सम्मान का मार्ग दिखाया।
उनका त्याग, संघर्ष और नेतृत्व सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस श्रद्धांजलि सभा में गहन सम्मान और आदर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।