• 2025-08-14

Saraikela no-parking action: सरायकेला नो पार्किंग में खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई, परिवहन पदाधिकारी की सख्त चेतावनी

सरायकेला जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने गुरुवार को चौका स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी के बाहर सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में कई भारी मालवाहक वाहन लंबे समय से खड़े थे, जिससे आम लोगों और अन्य वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। परिवहन पदाधिकारी ने मौके पर ही मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कई वाहनों से अर्थदंड वसूला।

उन्होंने कंपनी प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा न किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि अगर दोबारा ऐसा पाया गया, तो न केवल संबंधित वाहन मालिकों बल्कि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग का यह कदम न केवल यातायात में अनुशासन लाने के उद्देश्य से है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी कम करने के लिए उठाया गया है। गिरजा शंकर महतो ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।