• 2025-08-14

Jamshedpur Sonari Suicide Attempt: शादी को लेकर विवाद, डोबो में कूदने पहुंचे प्रेमी युगल, स्थानीय लोगों ने बचाया

Jamshedpur: डोबो पुल में गुरुवार रात लगभग 10 बजे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां एक प्रेमी युगल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पुल से छलांग लगाने की कोशिश करने लगे। बताया गया कि सोनारी बिरसा बस्ती की एक युवती और गणेश नामक एक युवक के बीच पिछले 3-4 महीनों से शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। युवक राज्य के बाहर काम करता है और बीते दिन ही घर लौटा था। घर लौटने के बाद दोनों के बीच शादी को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई, जो धीरे धीरे गंभीर विवाद में बदल गई।


विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने चरम कदम उठाने का मन बना लिया और डोबो पहुंचकर नदी में कूदने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों की नज़र उन पर पड़ी। लोगों ने तुरंत उन्हें रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सोनारी थाना ले जाया गया, जहां पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समझाया और मामले को आपसी सहमति से सुलझा दिया। समझौते के बाद दोनों को उनके-अपने घर भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि समय पर स्थानीय लोगों और पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। साथ ही, दोनों को भविष्य में इस तरह का कदम न उठाने की सख्त चेतावनी दी गई है।