• 2025-08-15

Adityapur independence day: तिरंगे की शान, आज़ादी का अभिमान,आदित्यपुर यूनियन ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

आदित्यपुर में शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक यूनियन ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर अपने यूनियन कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन के अध्यक्ष केपी तिवारी ने की।तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ फहराया गया, और इसके बाद राष्ट्रगान गूंज उठा। उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् जैसे जोशीले देशभक्ति नारों के साथ आज़ादी का उत्सव मनाया।

इस मौके पर उमेश सिंह, उपेन्दर सिंह, सुशील सिंह, बिनोद बर्मा, अरुण कुमार, गौतम झा, अजय, कलेक्टर यादव, मंटू सिंह, रामानंद शर्मा, गुड्डू कुमार सहित यूनियन के कई सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष केपी तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें न केवल आज़ादी की कीमत याद दिलाता है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा भी देता है।

अंत में, सभी सदस्यों ने देश की प्रगति और समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन देश के प्रति सम्मान और आपसी एकजुटता का संदेश देने में सफल रहा।