आज स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व केरला समाजम हिंदी स्कूल गोलमुरी में KSHS एलुमनी एसोसिएशन की ओर से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशवासियों के बीच चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" चलाया गया।
विद्यालय में तिरंगा झंडा एवं चॉकलेट का वितरण करीब 700 छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित मोदी ने सभी छात्रों से अपील किया कि तिरंगा झंडा को अपने अपने घरों में लगाकर एवं हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए, साथ ही तिरंगा झंडा अगर किसी को भी सड़कों पर गिरा मिले तो उसे उठाकर अच्छे जगहें लगाना या फिर सम्मानपूर्वक जगहें पर रखना हैं।
राष्ट्रीय ध्वज के प्रति चलाये गए जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनुरंजन जी ने काफी सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और उनके बीच अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता चलाना काफी अच्छा है और बच्चो में देश भक्ति पैदा करना काफी अच्छा परिणाम हमे भविष्य में देखने को जरूर मिलेगा।
हर घर तिरंगा एवं जागरूकता अभियान में एसोसिएशन के विकास वर्मा, समीर दास, अनामिका शर्मा, नंदिनी गर्ग, एवं आदिति कुमारी उपस्थित थे