• 2025-08-15

79th Independence Day: एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान, गोलमुरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

79th Independence Day: आर डी टाटा तकनीकी संस्थान, गोलमुरी में 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि कैप्टन अमिताभ, कौशल विकास प्रमुख, टीएसएफ विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सिन्हा अतिथि बी.के. सिंह, हमारे संस्थान के प्रचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय उपस्थित रहे। इस अवसर पर कप्तान अमिताभ कौशल विकास प्रमुख टीएसएफ ने देश के शहीदों एवं वीरों पर अपने विचार प्रकट किए एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 

आजादी का महत्व समझाते हुए वीरों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम संयोजक परितोष कुमार शर्मा के हिरेश, शिवाप्रसाद, वरुण कुमार , दीपक सरकार ,शशि रंजन मिश्रा,नकुल कुमार,स्मृति पल्लवानी चौधरी राजीव रंजन, प्रीति, नेहा एवं अन्य उपस्थित रहे।