• 2025-08-15

Jamshedpur Parsudih Suicide Case: परसुडीह हत्या और आत्महत्या मामले में आरोपी विवेक पांडेय गिरफ्तार, कई राज़ खुले, पढ़िए आरोपी का काला चिट्ठा

Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत नामोटोला में घटित सनसनीखेज हत्या और आत्महत्या मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित लोहा सिंह बागान से पकड़ा गया।


पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। विवेक पांडेय, जो पहले से विवाहित और दो बच्चों का पिता है, कई महिलाओं से अवैध संबंध रख चुका है। आरोप है कि वह युवतियों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उनकी रिकॉर्डिंग करता था और फिर निजी वीडियो का डर दिखाकर पैसे, सामान वसूलता और दबाव डालकर शारीरिक संबंध बनाता था। आरोपी के मोबाइल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और लेन देन से जुड़े सबूत बरामद किए हैं। उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जबकि उसका बड़ा भाई सेना से भगोड़ा घोषित है और उस पर मारपीट व फायरिंग के मामले दर्ज हैं।


जानकारी के अनुसार, मृतका शिल्पी मुखर्जी और विवेक पांडेय पोटका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और करीब दो वर्षों से उनके बीच अवैध संबंध थे। बीती रात शिल्पी, विवेक से वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक बातचीत कर रही थी, तभी उसका पति अचानक घर लौट आया। घटना देखने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पति ने शिल्पी को पूरे फ्लैट में घसीटकर बेरहमी से पीटा और धारदार चाकू से उसके सिर व गले पर वार किया। इसके बाद ओखली से कई बार प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

जब तक शिल्पी की मौत नहीं हो गई, आरोपी पति वहीं मौजूद रहा। बाद में उसने पूरी घटना को व्हाट्सऐप स्टेटस पर डालकर सुंदरनगर के कुदादा रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विवेक पांडेय के जाल में और कितनी महिलाएं फंसी थीं।