Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-16

Jamshedpur Communist Party Of India: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिंघभूम जिला परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

Jamshedpur Communist Party Of India: जमशेदपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सिंघभूम जिला परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार से साकची स्थित बंगाल क्लब सभागार में शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रदेश कमिटी के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन की शुरुआत में पार्टी नेताओं ने दिवंगत कामरेडों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पार्टी को वर्षों तक अपनी सेवाएँ देने वाले वरिष्ठ साथियों को सम्मानित भी किया गया।

पार्टी के जिला सचिव अंबुज ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना और उसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करना है। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। स्थायी नौकरियों की जगह अस्थायी नौकरियों में बहाली की जा रही है। 

मजदूर वर्ग दिन-ब-दिन शोषण और गुलामी की ओर बढ़ रहा है। सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जो देश को गुलामी की ओर धकेलने का संकेत है।

अंबुज ठाकुर ने कहा कि सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी और आने वाले दिनों में इनके खिलाफ व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
Weather