सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस संदिग्ध वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को आरआईटी थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जब्त कर युवक सुब्रतो मुखी को हिरासत में लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह भालूबासा से आरआईटी थाना क्षेत्र में किसी काम से आया था।
कार्रवाई का कारण
मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं था, साथ ही साइलेंसर बदलकर तेज ध्वनि वाला साइलेंसर लगाया गया था। इसके अलावा युवक की तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की शिकायतें भी पुलिस को मिल रही थीं।
इस संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक संदिग्ध प्रतीत होने के कारण यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को जब्त किया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि संदिग्ध वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।