• 2025-08-16

Ramdas Soren Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Jamshedpur: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज पंचतत्व में विलीन हो गये. शनिवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. उनके अंतिम संस्कार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा वर्तमान में मंत्री दीपक बिरुवा, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की समेत भारी संख्या में आम और खास लोग पहुंचे. रामदास का शुक्रवार की देर रात दिल्ली में निधन हो गया.
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर घाटशिला के मऊभंडार ले जाते समय डिमना गोलचक्कर पहुंचा।
इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पार्थिव शरीर के दर्शन किए। लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शनिवार को मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ रांची से घाटशिला ले जाया गया।

इस दौरान रामदास सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाए गए। मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।