• 2025-08-17

Jharkhand Driver Federation Demand: ड्राइवर चालक महासंघ की बैठक, पेंशन और 75% स्थानीय बहाली की माँग तेज़

Jharkhand Driver Federation Demand: झारखंड ड्राइवर चालक महासंघ की ओर से रविवार को जादूगोड़ा स्थित सोहदा फुटबॉल मैदान में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से ठोस पहल की अपील की।

महासंघ ने सरकार से 60 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके चालकों को पेंशन सुविधा देने की माँग उठाई। साथ ही निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों की बहाली सुनिश्चित करने और चालकों को अन्य बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की बात कही।

इस मौके पर महासंघ के कोषाध्यक्ष जगमोहन पिगुआ ने कहा कि झारखंड सरकार ने निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों को नियोजन देने की घोषणा तो की थी, लेकिन आज तक इस फैसले को लागू नहीं किया जा सका है।

महासंघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।