Jamshedpur News: मध्यदेशीय वैश्य (हलवाई) समाज द्वारा संचालित गणीनाथ सेवा संस्थान ने अपने कुलदेवता गणीनाथ गोविन्द महाराज की 52वीं जयंती समारोह की शुरुआत रविवार को धूमधाम से की। इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
जयंती के उपलक्ष्य में आज बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए दांडग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेताओं को आगामी 23 अगस्त को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मुख्य जयंती समारोह शनिवार, 23 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। सुबह 7 बजे शोभायात्रा बाबा गणीनाथ मंदिर से निकलेगी, जो टिनप्लेट गोलचक्कर और गोलमुरी चौक से होते हुए मंदिर तक पहुँचेगी। बाबा के पूजन और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू शामिल होंगे। अतिथियों के सम्मान के बाद विभिन्न पुरस्कार वितरण और मेधावी छात्रों का प्रतिमा सम्मान किया जाएगा।
संस्थान ने बताया कि इस भव्य जयंती समारोह में जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल होंगे।