• 2025-08-18

Bokaro Police Big Success: बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता नशे के अवैध कारोबार करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, 153 किलो गांजा,164 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब जप्त

Bokaro Police Big Success: बोकारो में नशे के अवैध कारोबार करने वाले तस्करों पर बोकारो पुलिस का डंडा चला है । बोकारो पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा 153 किलो एवं अंग्रेजी अवैध शराब 164 बोतल अलग-अलग ब्रांड के जप्त किए है। बोकारो पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है।

 बोकारो पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बोकारो में नशे के कारोबार करने वाले कारोबारी अलग-अलग ठिकानों पर मादक पदार्थ इकट्ठा कर रहे हैं उसी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई ।

 टीम ने जब छापेमारी की तो दो मादक पदार्थ के तस्करी करने वाले दो तस्करों के निशानदेही पर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में से भारी मात्रा में 153 किलो मादक पदार्थ गांजा और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुवे है वही नशे के कारोबार करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है बोकारो पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह के आदेश पर जरीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले और इकट्ठा करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया। 

पकड़े गए युवक के निशानदेही पर पेटरवार थाना क्षेत्र और गोमिया थाना क्षेत्र के बढ़ा टोली निवासी सुजीत साव के घर छापेमारी की गई। वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद कीया है बोकारो पुलिस नशे के कारोबार करने वाले कारोबारी का रैकेट का भंडाफ फोड़ा किया वही इसमें जुड़े हुए और भी कारोबारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है पुलिस अधीक्षक की माने तो जल्द ही नशे की कारोबार करने वाले और भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

 पुलिस अधीक्षक यह भी मान रहे हैं कि यह खेप बोकारो के इलाके में सप्लाई की तैयारी में था। बोकारो पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक की माने तो बोकारो में नशे के खिलाफ कारोबार करने वाले कारोबारी पर पुलिस का डंडा इसी तरह चलता रहेगा।