Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-19

Adityapur Industrial Area Accident: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हादसा टला,अनियंत्रित ट्रेलर ने आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को कुचला, जानमाल की हानि नहीं

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, एक भारी ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर ढलान पर लुढ़क गया और सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई भी व्यक्ति उन मोटरसाइकिलों के पास मौजूद नहीं थाप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की वजह ट्रेलर चालक की लापरवाही बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वाहन को पार्क करते समय हैंड ब्रेक नहीं लगाया गया था, जिसके चलते ट्रेलर ढलान पर फिसलते हुए कई वाहनों से टकरा गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रेलर को रोका।

इस हादसे ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों और मजदूरों ने जिला प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और ब्रेकिंग सिस्टम की नियमित जांच अनिवार्य की जाए। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है।

लोगों का यह भी आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग, ट्रक-ट्रेलर चालकों की लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी भी दिन बड़ी त्रासदी सामने आ सकती है।
Weather